पलक झपकते ही गंगा में समाया ट्यूबवेल, गंगा में समाए ट्यूबवेल का वीडियो हुआ वायरल

Share post:

Date:

पलक झपकते ही गंगा में समाया ट्यूबवेल, गंगा में समाए ट्यूबवेल का वीडियो हुआ वायरल

  • हस्तिनापुर में लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से समाया मकान,

  • 15 से ज़्यादा गांवों में मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा,

  • कई गांव अब तक आ चुके है बाढ़ की चपेट मे,

  • ट्यूबवेल गंगा में समाने से लोगों में खौफ,

  • परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम नीमका का वीडियो वायरल


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मेरठ: गंगा के कटान से गंगा किनारे दो मंजिला tubewell और बरसों पुराना बरगद का पेड़ गिरने का वीडियो वायरल हुआ। प्रशासन ने कहा 11 तारीख का है वीडियो।

 

 

बता दें लगातार पहाड़ों पर हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है और मेरठ से हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं मेरठ में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जोकि हस्तिनापुर के हैं वीडियो में दिख रहा है कि हस्तिनापुर में गंगा में कटान के कारण दो मंजिला ट्यूबवेल एकाएक भरभरा कर गंगा में समा गया साथ ही दूसरा एक वीडियो और है जिसमें बरसों पुराना एक बरगद का पेड़ भी गंगा में समाते हुए दिख रहा है मेरठ प्रशासन का कहना है कि यह 11 तारीख का वीडियो है।

 

वायरल वीडियो..

दरअसल पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते हस्तिनापुर खादर में गंगा उफान पर है जिससे 15 से ज्यादा गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं कई गांव ऐसे हैं जहां पर पानी भरा हुआ है और वह संपर्क से कटे हुए हैं गंगा का जलस्तर बढ़ने से किनारे पर तेजी से कटान जारी है इसी कटान में एक गंगा किनारे बना हुआ दो मंजिल का ट्यूबवेल देखते ही देखते गंगा में समा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसके अलावा एक वीडियो और है जिसमें वर्षों पुराना एक बरगद का पेड़ देखते ही देखते बाढ़ के पानी में समा गया।

आपको बता दे हस्तिनापुर का ही एक वीडियो और वायरल हो रहा है जो 15 अगस्त का बताया जा रहा है जिसमें एक स्कूल में पानी भरा हुआ है और वहां झंडा फहराया जा रहा है।

वही इस मामले में उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव ने बताया कि यह 11 तारीख का वीडियो है यह ग्राम हैदलपुर का वीडियो है वहां पर गंगा जी का जलस्तर कम होने की वजह से कटान हो रहा था उसी की वजह से एक दो मंजिला ट्यूबवेल का भवन बना हुआ था और वहां एक वर्षों पुराना एक बरगद का पेड़ लगा हुआ था जो कटान में गिर गए थे 12 तारीख को हमने वहां का निरीक्षण भी किया था ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पीलीभीत में मुठभेड़, तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए

यूपी और पंजाब पुलिस की हुई संयुक्त कार्यवाही। एजेंसी,...

अमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्ताओं...

भाजपा ने आप और केजरीवाल के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, 100 करोड़ का शराब...

दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू

एजेंसी नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले...