MEERUT CRIME: मेरठ में पादरी ने कराया 300 लोगों का धर्म परिवर्तन: प्रार्थना के बहाने लोगों को घर बुलाकर करता था ये काम…

Share post:

Date:

300 religious conversion in Meerut – यूपी के मेरठ में 300 लोगों का धर्मांतरण कराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पादरी जिसका नाम बिजू है वह केरल का निवासी है। यहां मेरठ के कंकरखेड़ा में किराए के मकान में रहता है।

मेरठ के कंकरखेड़ा में विकास एन्क्लेव में किराए के मकान में रह रहा पादरी लोगों को झांसे में लेकर धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहा था। वह किराए के मकान में ही यह काम करता था। 20 अक्टूबर को रविवार के दिन पड़ोस के लोगों ने पादरी और उसकी पत्नी को लोगों को धर्मांतरण की शिक्षा देते हुए पकड़ा था। उसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी व उसकी पत्नी हर रविवार को अपने घर प्रार्थना के नाम पर दूसरे समुदाय के लोगों को बुलाते थे। उसमें महिलाएं व बच्चे काफी आते थे। उसके बाद वहां उन्हें धर्मांतरण के प्रवचन देते थे। वे कहते थे कि यदि तुम ईसाई धर्म अपनालो हम सारी समस्या ठीक कर देंगे। ईसाई धर्म में आकर तुम्हारी सारी परेशानियां दूर हो जायेंगी। इतना ही नहीं आरोपी पादरी प्रार्थना के बाद लिफाफे में कुछ रूपए भी रखकर देता था। इसी के चलते आस पड़ोस के लोगों का शक बढ़ता गया। जिसके बाद करवाचौथ के दिन उन्होंने मौके पर जाकर छापेमारी कर दी। इस दौरान थाना पुलिस को भी उन्होंने बुलाया था।

आरोप है कि इस तरह से पादरी व उसकी पत्नी ने लोगों को झांसे में फंसाकर 300 लोगों का धर्म परिवर्तन किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...