मेरठ– आज (11 अक्टूबर) को मेरठ कचहरी स्थित विकास भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस साल की तमाम कार्ययोजनाओं के अनुमोदन करने के लिए आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की अध्यक्षता में की गयी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग, मेरठ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना अनुमोदन हेतु बैठक राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सम्मिलित होकर कैंट विधानसभा की लोक निर्माण विभाग के अनर्तगत विभिन्न सड़को,फ्लाई ओवर ब्रिज, अंडर पास,ROB के प्रस्तावों को रखा और उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात रखी।