मेरठ – यूपी के मेरठ में पुलिस ने अवैध पटाखों के गोदाम पर छापेमारी कर भारी संख्या में पटाखे बरामद किए हैं। गोदाम में अवैध तरीके से आतिशबाजी बनाने का काम जोरो से चल रहा था। मुखबिर की ओर से प्राप्त सूचना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस टीम के साथ गोदाम पर छापा मारा।
शुक्रवार (18 अक्टूबर) शाम एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर रोहटा रोड स्थित एक अवैध पटाखों के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने भारी संख्या में बनाए जा रहे पटाखे बरामद किए। पुलिस को देखकर घटनास्थल से भाग रहे आरोपी गोदाम मालिक को भी पुलिस ने मौके से धर दबोचा। गोदाम से जब्त किए लाखों की कीमत के अवैध पटाखे थाने पर भेज दिए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गोदाम मालिक से पटाखे का लाइसेंस मांगा गया था, लेकिन उसके पास कोई लाइसेंस न मिलने के बाद सभी पटाखे को जब्त कर लिया गया है और गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमे का आदेश जारी कर दिया गया है।