मेरठ– टीपीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले पुताई ठेकेदार ने निकट के ही रहने वाले दबंगों पर मारपीट और रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की। बुधवार (6 नवंबर) को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दबंगों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मलियाना के रहने वाले संजीत ने बुधवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह पुताई के ठेकेदारी का काम करता वह दो नवंबर को अपने मजदूरों का हिसाब करके घर लौट रहा था तभी मलियाना जब वह मोनू की परचून की दुकान के सामने पहुचा तो मोनू ने उसे रोक लिया और कहने लगा तू बदमाश बनता है तेरे पास 25-30 मजदूर काम करते है, तू हमारी दुकान के बजाय पप्पू की दिनांक से समान खरीदता है।
इसी को लेकर मोनू ने अपने साथियों को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी और उसकी जेब में मौजूद 4000 रूपए भी लूट लिए पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस की ओर से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया है।