MEERUT CRIME: युवती से छेड़छाड़ को लेकर हुआ बवाल

Share post:

Date:

– दूसरे संप्रदाय के युवकों पर छेड़छाड़ के साथ ही धमकी देने का आरोप, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा


शारदा रिपोर्टर,मेरठ– मोहल्ला बनबटान में रविंद्र का परिवार रहता है। बुधवार को रविंदर का बेटा अपनी बुआ की बेटी के साथ घर के बाहर खड़ा होकर मोबाइल से फोटो ले रहा था। तभी बाइक से दो मुस्लिम युवक वहां पहुंचे और रविंद्र की भांजी को बाइक का हैंडल मार दिया। आरोप है कि बाइक चला रहे युवकों ने जान बूझकर बाइक का हैंडल मारा।

इस दौरान युवती के भाई ने बाइक सवार युवकों का विरोध किया तो आरोपियों ने रविंद्र के बेटे के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा होने लगा। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

आरोप है कि बुधवार देर रात बाइक सवार दोनों युवक अपने साथ एक दर्जन लोगों को लेकर रविंद्र के घर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए भुगत लेने की धमकी दी। जिसके चलते रविंद्र के परिवार वाले सहम गए। परिवार के लोग अपने घर में कैद हो गए।

 

इस दौरान परिवार के लोगों ने भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा को मामले की जानकारी दी।
जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा और हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही मौके पर पहुंच गए। भाजपा नेता और हिंदू संगठन के लोग रविंद्र के परिवार के लोगों को साथ लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।

 

भाजपा नेता और हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को आरोपियों का एक सीसीटीवी फुटेज दिया। सीसीटीवी में आरोपी युवक दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

देहली गेट थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर लिया गया है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अराजकता करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आजम खां के जौहर ट्रस्ट से 93.48 लाख की होगी वसूली

- स्वीकृत स्थल छोड़ अन्य भूखंड पर छात्रावास बनाने...

संभल: हिंदुओं ने मांगा अल्पसंख्यक का दर्जा, पोस्टर लेकर पहुंचे लोग

- अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से कहा कि अब...

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री को मारी गोली, हालत गंभीर

लोनी। कोतवाली क्षेत्र के सिरौली गांव में विवाद के...

लड्डू चुराने पर सौतेली मां ने बच्चे को गर्म तवे पर बिठाया

साहिबाबाद। सौतेली मां ने लड्डू चुराने पर चार वर्षीय...