कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सब-इंस्पेक्टर ने एक छात्र के साथ मारपीट कर उसके मुंह में पिस्तौल डाल दी। छात्र का आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर ने पहले छात्र के साथ जमकर मारपीट की उसके बाद उसके मुंह में सरकारी पिस्तौल घुसेड़ दी।
शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के झांसी के डड़ियापुरा चौधरी बाग निवासी कुणाल कुमार छात्र ने सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मारपीट करने और उसके मुंह में पिस्तौल डालने की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं जब उसे थाने में कोई जवाब नहीं मिला तो छात्र ने पुलिस आयुक्त कार्यालय से हस्तक्षेप की मांग की और मामले को जांच के लिए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल को ट्रांसफर कर दिया गया। डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच एडीसीपी से कराई गई है। जिसको लेकर एडिशनल डीसीपी उचित कार्रवाई करने से पहले घटना की जांच करेंगे। घटना शहर के नवाबगंज क्षेत्र में हुई जहां छात्र ने डीसीपी के जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उसके साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई।
छात्र ने आरोप लगाया कि 26 अक्टूबर को सब-इंस्पेक्टर निखिल शर्मा तीन कांस्टेबल और कुछ लोगों के साथ उसके कमरे में पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने अपनी पिस्तौल निकालकर छात्र के मुंह में ठूंस दी।
बता दें कि शिकायतकर्ता कुणाल और उनके दोस्त सचिन चंद्रा जो कानपुर विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ वोकेशनल स्टडीज के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। पत्रकारपुरम में गंगानगर सोसायटी में किराए के मकान में रहत हैं। आरोपी पुलिस अधिकारी निखिल शर्मा भी अपने परिवार के साथ इसी सोसायटी में रहता है।