शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के गांव दादरी में हिस्ट्रीशीटर जेठ ने जमीनी बंटवारे को लेकर अपनी भाभी और भतीजों पर हमला बोल दिया। आरोपी जेठ ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। इसी को लेकर पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी से आरोपी पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
गांव दादरी की रहने वाली सविता पत्नी अनुज ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसका जेठ सुशील मोथला दौराला थाने का हिस्ट्रीशीटर है महिला का आरोप है कि जेठ सुशील से उसका जमीनी विवाद चल रहा है इसी को लेकर आरोपी जेठ ने महिला के साथ मारपीट कर दी।
पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसे बचाने के लिए उसका बेटा मनीष पहुंचा तो आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसके बेटे को भी पीट दिया। हमले में मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। वही पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।