मेरठ। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने आवासीय कॉलोनियों में न विकास कार्यों का मामला उठाया है। उन्होंने कहा है कि जब नगर निगम सभी आवासीय कॉलोनियों से हाउस या टैक्स की वसूली करता है तो फिर विकास कार्य भी उसी तरह कराया जाना चाहिए। मेयर ने इस मामले में कमिश्नर को पत्र भेजकर एक विशेष बैठक न बुलाने का अनुरोध किया है।
मेयर ने कहा है कि महानगर मेरठ सीमान्तर्गत अनेक कॉलोनियां निर्मित है। कुछ मेरठ विकास प्राधिकरण कॉलोनियों के निवासियों से हाउस टैक्स (मेडा) कुछ आवास विकास एवं कुछ प्राप्त किया जा रहा है, फिर उन मालिन बस्तियां हैं। बहुत सारी कॉलोनियां निजी बिल्डरों द्वारा निर्मित की गयी है। उक्त कॉलोनियों में से अधिकतर में सड़क, बिजली के खम्बे, सीवर लाइन, जलापूर्ति आदि की कोई भी सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा है कि अधिकतर कॉलोनियों से नगर निगम हाउस टैक्स की वसूली कर रहा है।
नगर निगम की ओर से उन कॉलोनियों के निवासियों से हाउस टैक्स प्राप्त किया जा रहा है। फिर उन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।