- कोहली को लग सकता है झटका।
एजेंसी, मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। आज मैच का पहला दिन है और पहले ही दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच लड़ाई देखने के मिली। कोहली को बीच पिच पर सैम कोंस्टास को कंधा मारते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अब इस मामले में आईसीसी की एंट्री हो गई है। अब इस पूरे मामले के वीडियो को देखकर आईसीसी आगे कोई फैसला लेगी।
दरअसल मेलबर्न में आज सैम कोंस्टास ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में ये खिलाड़ी छा गया। मैच के पहले सेशन में सैम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। वहीं पारी के 10वें ओवर के दौरान विराट कोहली और सैम की झड़प देखने को मिली। दरअसल जब कोहली इस खिलाड़ी के बराबर से गुजरे तो उनका कंधा सैम को लगा।
जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई और अंपायर को बीच में आना पड़ा। अब ये विवाद बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की आईसीसी जांच करने वाला है। अगर जांच के बाद कोहली को दोषी पाया जाता है तो आईसीसी के नियमानुसार तीन या चार डिमेरिट पॉइंट्स काटे जा सकते हैं।