धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर नाराज नजर आए योगी।
सीएम की नाराजगी के बाद आज से शुरू होगा धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकरों पर अभियान।
शारदा न्यूज, मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों और एसएसपी के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें उन्होंने तमाम निर्देश देने के साथ ही धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों को लेकर खासी नाराजगी जताई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को डांट लगाते हुए कहा कि लखनऊ में बैठकर उन्हें धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों की आवाज सुनाई देती है, लेकिन अधिकारियों को सुनाई नहीं देती है। उन्होंने इस मामले में सभी को जमकर लताड़ लगाई।
इसके साथ ही उन्होंने राजस्व संबंधी वादों के लंबित होने पर भी नाराजगी जताते हुए हा कि तारीख पर तारीख देना उचित नहीं है। सभी वादों का शीघ्र तय समय सीमा में निस्तारण करें, ताकि वादकारी परेशान न हों।
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में
लाउडस्पीकर मुद्दे पर मुख्यमंत्री की नाराजगी से अधिकारियों में हड़कंप मचा है। रात में ही अधिकारियों की इस मामले में बैठक हुई और अभियान शुरू करने की रणनीति तैयार की गई। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार शाम या शनिवार से प्रशासन धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर अभियान शुरू कर सकता है।