Tuesday, March 25, 2025
spot_img
HomeAccident Newsआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: ट्रैवलर में टकराई कार, दीवान व...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: ट्रैवलर में टकराई कार, दीवान व दो बच्चों की मौत, करीब 29 श्रद्धालु घायल

  •  डिवाइडर फांदकर दूसरी लेन में पहुंची कार।

उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दीवान को झपकी आने से कार बेकाबू होकर डिवाइडर की सुरक्षा जाली तोड़ते हुए दूसरी लेन पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर से टकरा गई। हादसे में दीवान और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। ट्रैवलर पलटने से 29 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से 10 को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। श्रद्धालु अयोध्या से दिल्ली जा रहे थे।

कानपुर देहात जिले के थाना अरौल के आंकिन गांव निवासी राघवेंद्र सिंह (38) पुत्र विश्वेश्वर पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे। वह इस समय लखनऊ सचिवालय में दीवान के पद पर तैनात थे। मंगलवार भोरपहर पांच बजे वह पत्नी नंदिनी (36), बेटे श्रेष्ठ (3) और बेटी बिट्टू (1) के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे। बांगरमऊ कोतवाली के जसरापुर गांव के पास राघवेंद्र को अचानक झपकी आई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर की सुरक्षा जाली तोड़ते हुए दूसरी लेन पर पहुंच गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रैवलर से जोरदार टक्कर हो गई। ट्रैवलर भी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे राघवेंद्र और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

वहीं ट्रैवलर पलटने से उसके चालक सहित 29 लोग घायल हुए हैं। इनमें पांच बच्चे भी हैं। ट्रैवलर चालक हरियाणा के पानीपत निवासी संदीप कुमार (35) काफी देर तक स्टेयरिंग और सीट के बीच फंसा रहा। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं।

सीओ अरविंद कुमार और कोतवाल अवनीश सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। इसमें अंबाला के न्यू इंद्रपुरी निवासी शांतिभूषण (41), उनकी पत्नी अर्चना (35), हरियाणा के थाना चंडीगढ़ के बरवाना निवासी अनीता (38) पत्नी सरोज कुमार, नई दिल्ली हरीनगर निवासी रजनीश (35), उनकी पत्नी रश्मि (29), शिवम ठाकुर (27), उनकी पत्नी रचना (26) और सोनू (36) पत्नी सुनील सैनी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाल ने बताया कि अभी दीवान के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। हादसा कार चालक को झपकी आने से होना बताया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटवा दिया गया है।

घायलों में यह भी शामिल

दिल्ली के हरी नगर निवासी मनीष (35), उनकी पत्नी चारु (34), ईवानी (3) नीलम (55), दक्ष (9), कृष्णा (48), कुलदीप (36), सर्ग कुमार (7), सौम्या (2), अभिनव (12), नई दिल्ली के बम्हणा के कृष्णा (20), अंबाला के मंजीत (27), माया (30), ममता (50), चंद्रा (50), नई दिल्ली हरीनगर की मंजू (50), रंजू (53), परमेश्वर (60), अनिल (50), अमित (30) और शिवम (26) शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments