सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरे विश्व ने सराहा: मंत्री अमित शाह

Share post:

Date:


एजेंसी, नई दिल्ली। 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की आज 16वीं बरसी है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों को नमन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि साल 2008 में आज ही के दिन मुंबई में कायर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया था। 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हूं।

गृह मंत्री ने साथ ही लिखा कि आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है। आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरे विश्व ने सराहा है और आज भारत आतंकविरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बना है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर, देश उन लोगों को याद करता है जिन्होंने उस दिन अपनी जान गंवाई। हम उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने अत्यंत साहस के साथ लड़ाई लड़ी और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उन घावों को याद करते हैं और हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 16वीं बरसी पर पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक पहुंचकर प्राणों का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

समीप्ता ग्रुप ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर में समीप्ता ग्रुप की...

पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

दोनों देश एक दूसरे के सुख दुख में...

संभल को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान

संभल को लेकर सीएम योगी बोले- संभल एक...