चंपई सोरेन का नहीं आदिवासियों का हुआ अपमान: गृह मंत्री अमित शाह

Share post:

Date:

  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा घोटालों की सरकार को हटाओ।

एजेंसी, नई दिल्ली। झारखंड के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चंपई सोरेन जी इतने वर्षों तक वफादारी के साथ गुरु जी के साथ रहे, हेमंत जी के साथ रहे, लेकिन जिस तरीके से अपमानित करके चंपई जी को निकाला गया, वह सिर्फ चंपई सोरेन जी का अपमान नहीं है, पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। सरायकेला से भाजपा ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि मुद्दा सिर्फ इतना था कि चंपई सोरेन जी ने कहा, ये भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए, वो (जेएमएम) भ्रष्टाचार बंद करने को तैयार नहीं थे।

जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इन्होंने एक हजार करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला किया, 300 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला किया, सेना की जमीन भी हड़प ली, एक हजार करोड़ रुपये का खनन घोटाला किया और हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया। ये घोटाले करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि एक ओर ये इंडी अलायंस खुद को अपने कार्यकतार्ओं को करोड़पति बनाने के लिए काम करती है, तो वहीं मोदी जी हमारी बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि अभी-अभी कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वादा किया है कि हम मुसलमानों को आरक्षण देंगे। अगर वो मुसलमानों को आरक्षण देंगे, तो आदिवासी, दलित व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। लेकिन आप चिंता मत करो, आदिवासी, दलित व पिछड़ों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरा झारखंड और विशेषकर आदिवासी क्षेत्र घुसपैठ से परेशान है। हमारे चंपई सोरेन ने जब घुसपैठ का मुद्दा उठाया, तो हेमंत बाबू ने कहा, आप सीएम पद छोड़ दो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

औघड़नाथ मंदिर में खेली गई फूलों की होली

प्रीमियम क्लब ने किया होली छप्पन भोग सेवा का...

विनय जाटव की पिटाई को लेकर एसएसपी से मिले परिजन

एसएसपी विपिन टाडा ने मामले का लिया संज्ञानशारदा रिपोर्टर...

सपनों को पूरा करने के लिये किताबों से प्रेम जरुरी

डीएन कालेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव शुरुशारदा रिपोर्टर...