ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिटौली फाटक पर शुक्रवार देर रात रेलवे फाटक पार करने के दौरान होमगार्ड नौचंदी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिस कारण होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी।

थाना नौचंदी के नेहरू नगर निवासी होमगार्ड नैन सिंह पुत्र रोहिताश सिंह की पश्चिमांचल विद्युत निगम लिमिटेड मुख्यालय मेरठ में ड्यूटी चल रही थी। नैन सिंह के तीन बेटे है, जिनमें एक की मौत कोरोना में हो गई थी। सभी बेटे अलग अलग जगह रहते थे। फिलहाल नैन सिंह जिटौली के पास रहने वाले बेटे मयंक के पास रह रहे थे। मयंक सीए है। शुक्रवार को ड्यूटी से लौटने के बाद नैन सिंह जिटौली फाटक पार कर रहा था।

फाटक पार करने के दौरान अचानक नौचंदी एक्सप्रेस आ गई। साईकिल का स्टैंड पटरी में फंस गया था, जिस कारण ट्रेन साईकिल से टकराई। झटका लगने से होमगार्ड नैन सिंह दूर जाकर गिरा, जिस कारण नैन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। फाटक से गुजर रहे लोगों ने पल्लवपुरम पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से निकले आई कार्ड से शनाख्त की।

 

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नैन सिंह की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन पल्लवपुरम थाने पहुंचे। लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। सीओ शुचिता सिंह का कहना है फाटक में साईकिल का स्टैंड फंस गया था, जिस कारण ट्रेन साईकिल से टकराई और होमगार्ड दूर गिरा। सिर व शरीर पर चोट लगने से मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...