शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिटौली फाटक पर शुक्रवार देर रात रेलवे फाटक पार करने के दौरान होमगार्ड नौचंदी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिस कारण होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी।
थाना नौचंदी के नेहरू नगर निवासी होमगार्ड नैन सिंह पुत्र रोहिताश सिंह की पश्चिमांचल विद्युत निगम लिमिटेड मुख्यालय मेरठ में ड्यूटी चल रही थी। नैन सिंह के तीन बेटे है, जिनमें एक की मौत कोरोना में हो गई थी। सभी बेटे अलग अलग जगह रहते थे। फिलहाल नैन सिंह जिटौली के पास रहने वाले बेटे मयंक के पास रह रहे थे। मयंक सीए है। शुक्रवार को ड्यूटी से लौटने के बाद नैन सिंह जिटौली फाटक पार कर रहा था।
फाटक पार करने के दौरान अचानक नौचंदी एक्सप्रेस आ गई। साईकिल का स्टैंड पटरी में फंस गया था, जिस कारण ट्रेन साईकिल से टकराई। झटका लगने से होमगार्ड नैन सिंह दूर जाकर गिरा, जिस कारण नैन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। फाटक से गुजर रहे लोगों ने पल्लवपुरम पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से निकले आई कार्ड से शनाख्त की।