शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीनपुर में हिस्ट्रीशीटर दरियाव सिंह (52) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी भी हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। दोनों के बीच कहासुनी को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।
रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव अलाउद्दीनपुर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक का नाम दरियाव सिंह है, जो थाना झिंझाना का हिस्ट्रीशीटर था। उसका गांव के एक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसने धारदार हथियार से दरियाव सिंह पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी भी झिंझाना थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।
एएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। अभी वह पकड़ में नहीं आया है।