– स्कूल का भोजनावकाश होने पर बाइक से आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने निकले थे दोनों।


मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो छात्रों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम हटाकर मामले में डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छात्रों रनवीर सिंह (15) और बॉबी (15) की मौत हो गई, जबकि दो छात्र घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया और डंपरों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की।

पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। अलीगंज-दलपतपुर मार्ग पर बूजपुर आशा स्थित बीपीएस मेमोरियल कॉलेज में सुबह 10:30 बजे भोजनावकाश होने पर कक्षा आठ में पढ़ने वाले बूजपुर आशा निवासी बॉबी और रनवीर सिंह बाइक से आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने जा रहे थे।

उनके साथ मिलक बूजपुर आशा निवासी साहिल, लाडपुर निवासी कुलदीप भी थे। कॉलेज से निकलते ही करनपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चारों छात्र घायल हो गए। हादसे से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और जाम लगा दिया।

लोगों ने कहा कि आए दिन खनन लदे डंपरों के संचालन से हादसे हो रहे हैं। दिन में डंपरों के संचालन पर रोक लगाई जाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रों को रेफर कराकर दूसरे अस्पताल ले गए।

निजी अस्पताल में रनवीर सिंह और बॉबी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि साहिल और कुलदीप का इलाज चल रहा है। सीओ हाईवे कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। डंपर कब्जे में ले लिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here