आज रात से दिल्ली हाईवे पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, यह रहेगा रूट प्लान…

Share post:

Date:

– मकर सक्रांति पर श्रद्धालुओं की रहेगी भारी भीड़, कार-बाइकें गुजरेंगी।


अमरोहा। मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार रात 8 बजे तक लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बस, ट्रक और भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। बाइक और कार चालकों को छूट दी गई है। जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। एएसपी राजीव कुमार ने बताया कि यातायात और सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

14 जनवरी को मकर संक्रांति पर ब्रजघाट में गंगा स्नान पर संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। सोमवार रात आठ बजे मंगलवार रात आठ बजे तक हाईवे बस, ट्रक व अन्य भारी वाहन नहीं चलेंगे। इन वाहनों को बदले रूट से चलाया जाएगा।

वहीं बाइक व कार चालकों को छूट रहेगी। हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। मकर संक्रांति पर ब्रजघाट और तिगरी गंगा में बड़ी संख्या श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं। हाईवे पर जाम लगने की आशंका व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईवे पर रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है।

पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात किया जाएगा। ब्रजघाट गंगा पर दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद, बुलंदशहर के अलावा दूरदराज के श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं। कई बार वाहनों की संख्या अधिक होने पर जाम भी लग जाता है। वहीं, तिगरी में अमरोहा के अलावा बिजनौर के श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं।

सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है। मंगलवार को मकर संक्रांति है। स्नान के लिए सोमवार आधी रात से ही श्रद्धालु पहुंचने लगेंगे। एएसपी राजीव कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि निजी व रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर व भारी मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। रविवार को एसपी अमित कुमार आनंद और प्रशासनिक अफसरों ने श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के मद्देनजर तिगरी गंगा स्नान घाटों का निरीक्षण किया।

यह रहेगा रूट प्लान

– शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन शाहजहांपुर के कटरा से जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।

– बरेली से दिल्ली को ओर जाने वाले वाहन आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला से डिबाई/नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।

– रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जनपद रामपुर के शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए दिल्ली की ओर भेजे जाएंगे।

– मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदरा होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर भेजे जाएंगे।

– मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले वाहनों को टीएमयू के पास से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए भेजा जाएगा।

– बिजनौर के से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहनों को जलीलपुर से डायवर्ट कर गंगा पुल से होते हुए हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

– अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों तथा हल्के वाहनों को शिवालाकलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

– गजरौला से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवा अनूपशहर से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

– धनौरा से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात चांदपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ होकर दिल्ली भेजा जाएगा।

– हसनपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को संभल, बहजोई बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

– दिल्ली-गाजियाबाद से बरेली और लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को लालकुआं की ओर मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए बरेली/लखनऊ की ओर भेजा जाएगा।

– मेरठ से मुरादाबाद, बरेली व लखनऊ की ओर जाने वाहनों को बिजनौर, धामपुर, स्थौहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली की ओर भेजा जाएगा।

– हापुड़ व मेरठ से रामपुर की ओर जाने वाले वाहनों को गढ़ चौपला जनपद हापुड़ से डायवर्ट कर बुलंदशहर डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...