- मामूली विवाद मे हमले का वीडियो वायरल,
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दबंगो की करतूत लाठी डंडे और तमंचे से हमला।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। बच्चों के मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। वही इस घटना के दौरान तमंचे से फायरिंग भी की गई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ढलाई वाली गली की है। जहां एक महिला बच्चे के साथ अपनी मां से मिलने आई थी। वही बच्चों के खेल-खेल में विवाद हो गया और फिर दबंगों ने घर पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। कई घंटे तक इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा। इलाके के दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की इस घटना के दौरान कई लोग घायल भी हो गए।