मेरठ। छीपी टैंक स्थित शिवसेना (उद्धव गुट) कार्यालय पर शिवसेना पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुऐ प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला प्रमुख व महानगर प्रमुख के नेतृत्व में शिवसैनिक 19 फरवरी को जिला संभल में कल्कि धाम का उद्घाटन करने जाएंगे अैर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संभल स्थित हरिहर मंदिर का ताला खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। इससे पूर्व सभी जनपदों के शिवसैनिक मुरादाबाद में एकत्रित हो कर एक साथ संभल की ओर कूच करेंगे।
तोमर ने कहा कि शिवसेना की मुरादाबाद इकाई के नेतृत्व में ही वर्षों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के शिवसैनिक सावन माह में प्रत्येक वर्ष हरिहर मंदिर में जल चढ़ाने के आंदोलन में गिरफ्तार होते रहे हैं। जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने बताया कि मेरठ में सभी शिवसैनिक 19 फरवरी को सुबह 7 बजे फूल बाग कालोनी स्थित प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर के निवास पर एकत्रित हो कर मुरादाबाद होते हुऐ संभल पहुंचेंगे।