हापुड़: सड़क हादसे में कावड़िए की मौत, अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार
-
सड़क हादसे में कावड़िए की मौत।
-
अज्ञात वाहन कावड़िए को टक्कर मारकर फरार।
-
बृजघाट से दिल्ली कावड़ लेकर जा रहा था कावड़िया।
-
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
-
वाहन की तलाश में जुटी पुलिस।
-
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र NH-9 की घटना।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
हापुड़। बड़ी खबर आ रही है यूपी के हापुड़ से जहां अपने परिजनों के साथ कांवड़ लेकर लौट रहे एक 11 साल के मासूम को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिसके चलते 11 वर्षीय मासूम दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई। दीपांशु दिल्ली के कल्याणपुरी का रहने वाला था और अपने पिता के साथ हापुड़ के बृजघाट से कांवड़ लेकर दिल्ली वापस जा रहा था।
जैसे ही दीपांशु व उसके परिजन बाबूगढ़ के न्यू बाईपास पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने दीपांशु को रौंदा दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने दीपांशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
वही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं सड़क हादसे में नन्हे कांवडिये दीपांशु की मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।