हैंडलूम व्यापारियों ने सौंपा पॉवर एमडी को ज्ञापन

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। हैंडलूम व्यापार संघ के व्यापारियों ने विद्युत उपखंड नौचंदी पर तैनात एसएसओ के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न होने पर रोष जताते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

संघ के प्रधान अंकु र गोयल ने बताया कि 19 मई को रात में लगभग एक बजे विद्युत आपूर्ति बंद होने की बाबत उन्होंने जब बिजलीघर पर फोन किया तो वहां तैनात एसएसओ ने उनसे अभद्रता की। जिस पर रात में ही वह अपने साथियों के साथ जब बिजलीघर पर पहुंचे तो एसएसओ वहां अंडरवियर में बैठे हुए थे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

महामंत्री गुरदीप सिंह कालरा ने कहा कि चार दिन बीतने के बाद भी एसएसओ की सिर्फ नौचंदी बिजली घर से तैनाती हटाई गई है। उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही विभाग नहीं करता है तो समस्त व्यापारियों को मजबूरन सडक पर उतरना पड़ेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related