मेरठ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल, मेरठ नगर निगम तथा बीवीजी के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र मार्च का आयोजन किया गया। मेरठ नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अदिति चंद्रा तथा बीवीजी के अधिकारियों के नेतृत्व में मार्च में बीवीजी तथा ग्रोइंग पीपल के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नगर निगम के सूरज कुण्ड डिपो से निकलकर हंस चौराहा, फूल बाग कॉलोनी, नेहरू नगर, मोहन पुरी मार्ग, सुरजकुंड पुल से होते हुए वापस सूरज कुण्ड डिपो पर पहुंचे। जहां ध्वजारोहण कर सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि भारत का गणतंत्र सभी भारतवासियों को धर्म जाति के आधार पर भेद भाव किए बिना सभी को समानता, शिक्षा, समृद्धि, सुरक्षा, न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता आदि प्रदान करता है, यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है,जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को संपन्न, शक्तिशाली और विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें, कम से कम अपने देश को गंदा ना करें, अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें और पानी को बर्बाद होने ना दे।
आज के मार्च का नेतृत्व करने वालों में बीवीजी के आॅपरेशन हेड अंकित त्यागी, मेंटेनेंस मैनेजर प्रमोद कुमार यादव, अकाउंट मैनेजर विपिन पाल, एचआर मैनेजर शिवम रघुवंशी, ग्रोइंग पीपल से पुनीत मिगलानी, महेश चौहान, संदीप चौधरी, वीरेंद्र, अमित सोलंकी, संजय अग्रवाल, सूरजकुंड डिपो से राजेश कुमार, स्वच्छ भारत मिशन से अंकुर गौतम तथा आईईसी टीम के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।