– अस्पताल में भर्ती पिता को देखकर लौट रहे थे परिजन; सभी सुरक्षित बाहर निकले।
गोरखपुर। रविवार की रात एक कार में अचानक आग लग गई। घटना कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया के पास हुई। कार में बैठे लोग सुरक्षित हैं। वे अस्पताल में भर्ती पिता को देखकर वापस लौट रहे थे। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ पहुंची कैंट पुलिस ने आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी देर तक गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
जिले के झंगहा थानाक्षेत्र के राजधानी गांव निवासी सुशील कुमार पुलिस में हेड मुहर्रिर हैं। उनकी तैनाती गोंडा जिले में हुई। उन्होंने बताया कि वह अपने पिता को देखकर लौट रहे थे। रास्ते में गाड़ी की एसी से चिंगारी निकली और देखते ही देखते कार में आग लग गई। किसी तरह से वह व उनका परिवार बाहर निकल सका।
कार में अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। कार सुशील चला रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें देखने के लिए वह परिवार के साथ कार से अस्पताल गए थे। अस्पताल से घर लौटते समय जैसे ही वह सिंघड़िया डीपी मोठर्स के पास पहुंचे ही थे कि एसी से एक चिंगारी निकली। समझदारी का परिचय देते हुए कार में बैठे परिवार के सभी लोग जल्दी-जल्दी बाहर निकल गए। थोड़ी ही देर में पूरी कार जलने लगी।
घटना की सूचना मिलने पर कैंट पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के मुताबिक कार पूरी तरह से जल गई है लेकिन उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
कार में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग वहां से किनारे भागने लगे। जिसकी गाड़ी कार के पीछे थी, वे किसी तरह गाड़ी को और पीछे ले गए। इस दौरान गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर आवागमन बंद रहा। आग पर काबू पाने के बाद मार्ग पर आवागमन बहाल कराया गया।