दौराला। श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज मटौर दौराला में राम नाम की मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने प्रधानाचार्या और अध्यापकों के हाथों पर राम नाम की सुंदर मेहंदी लगाई।
कार्यक्रम में कक्षा 9 की छात्राओं पायल और सौम्या, कक्षा 11 की मानसी, साइमा, सानिया छात्राओं ने प्रधानाचार्या डा.नीरा तोमर,शिक्षिका सुनीता, रविता ,कल्पना, शालिनी,ममता आदि के हाथों पर प्रभु श्री राम के नाम की मेहंदी लगाई। छात्राओं ने मेहंदी रचना में राम मंदिर,राम नाम के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस दौरान प्रधानाचार्या ने कहा कि भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य का शुभारंभ मेहंदी के साथ किया जाता है। इसलिए अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की खुशी में मेहंदी लगाकर सभी विद्यालय सदस्यों ने अपनी खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर डा.निशा ने बताया कि 20 जनवरी को नीरा फाउंडेशन द्वारा वन विभाग मेरठ के सहयोग से श्री राम के 108 नाम से विद्यालय की 108 छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्य कराया जाएगा तथा सभी छात्राएं अपने द्वारा रोपित वृक्ष की सेवा और संरक्षण का कार्य करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देगी। इस कार्यक्रम में अंजली, सविता, उमा ,नीतू नीरज, नेहा आदि अध्यापिकाओं क सहयोग रहा