मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई लेकिन पड़ोस के ही एक युवक मनीष ने फोन करके इसकी सूचना थाना परतापुर पुलिस को दी।
मौके पर पुलिस को मनीष ने बताया कि वह हिमानी से प्यार करता था और वह एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन यह बाद परिजनों को मंजूर नहीं थी। इसलिए उन्होंने खुद अपनी बेटी को छत से गिरा कर मार डाला।
हिमानी के पिता और बड़ा भाईया पुलिस में है। वही हिमानी का छोटा भाई वन विभाग में सरकारी नौकरी पर तैनात है।
बताया जा रहा है कि मनीष व हिमानी एक दूसरे से प्यार करते थे जो परिजनों को मंजूर नहीं था।
वहीं पूरे मामले पर एसपी शुभम अग्रवाल का कहना है कि युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी फिलहाल युवती की छत से गिरकर मृत्यु हुई है।