गाजियाबाद: सिपाही रिंकू राजौरा पर मारपीट का आरोप, निलंबित कर की गई विभागीय कार्रवाई
-
सिपाही रिंकू राजौरा पर मारपीट का आरोप ,
-
वीडियो सामने आने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा,
-
निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की गई,
-
आरोपी सिपाही मधुबन बापूधाम थाने पर हैं तैनात,
-
कविनगर के करपुरीपुरम इलाके की घटना।
शारदा न्यूज, संवाददाता।
गाजियाबाद में सिपाही रिंकू राजौरा ने एक शख्स को सड़क पर गिराकर लात–घूंसों से पीटा। सिपाही पर FIR दर्ज, सस्पेंड भी हुआ। वीडियो सामने आने के बाद दर्ज मुकदमा हुआ। निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की गई।