- आरजी कालेज में भाषा कौशल कार्यशाला संपन्न।
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के शिक्षा विभाग में अंग्रेजी भाषा कौशल कार्यशाला का समापन हुआ । बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं के ईपीसी पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्राओं ने अंग्रेजी भाषा की व्याकरण, लेखन तथा उच्चारण से संबंधित बारीकियों का ज्ञान प्राप्त किया तथा अपनी प्रतिभागिता से भाषा कौशल का अभ्यास किया।
इस कार्यशाला के प्रथम दिन सर्वप्रथम विभागाध्यक्षा डॉ. अनुपमा सिंह ने भावी शिक्षिकाओं के लिए आज के इस ग्लोबलाइजेशन के दौर में अंग्रेजी भाषा सीखने के महत्व को बताया तथा इसका नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ.सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को इंग्लिश साउंड सिस्टम ,वावेल और कॉन्सोनेंट साउंडस तथा इंग्लिश एक्सेंट की बारीकियों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। दूसरे दिन छात्राओं ने स्वयं प्रतिभागिता करके एंटोनीम ,सिनोनिम, वर्ड फॉरमेशन , प्रीफिक्स ,सफिक्स आदि का अभ्यास किया।
तीसरे दिन बी.एड.द्वितीय वर्ष की छात्रा स्वामी सुंदरियाल ने छात्राओं को पार्ट्स ऑफ स्पीच तथा टेंसेस विषय पर रोचक तरीके से जानकारी दी और अभ्यास कराया। कार्यशाला के अंतिम दिन आरजीपीजी कॉलेज के एप्टेक सेंटर के वरिष्ठ प्रवक्ता मिस्टर आमिर इकबाल ने छात्राओं को इंग्लिश राइटिंग से संबंधित विभिन्न विषयों यथा निबंध एवं कहानी लेखन ,पत्र लेखन तथा रिज्यूम मेकिंग आदि महत्वपूर्ण विषयों का ज्ञान कराया। कार्यशाला का आयोजन बी.एड. विभाग से डॉ. सीमा अग्रवाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन मे बी.एड. विभाग की सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। बी.एड. प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विशेषत: मुस्कान, सादिका, निशा, महिमा, अमीषा, सलेहा, माहीन, आयशा साक्षी, विदुषी, आलिया, नाफिया, शिवानी, खुशबू आदि छात्राओं की विशेष प्रतिभागिता रही।