अष्टमी के दिन पैदा हुए नवजातों को पौधे दिये

Share post:

Date:

  • मेडिकल में पैदा हुए नवजातों को पौधा स्वरूप माना गया।
  • वन विभाग ने अष्टमी को पैदा हुए 16 नवजातों को बांटे पौधे।

शारदा न्यूज़, मेरठ। मेडिकल में नवरात्रि उत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम के रुप में मनाया गया। इस दौरान मेडिकल में अष्टमी के दिन पैदा हुए 16 नवजातों उपहार स्वरूप पौधे प्रदान किया गये।

मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया वन विभाग तथा स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग मेडिकल कॉलेज के संयुक्त प्रयास से डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर राजेश कुमार (आईएफएस ) व विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति विभाग डा. रचाना चौधरी की पहल पर नवरात्रि के अष्टमी वाले दिन पैदा हुए कुल 16 नवजातों को वन विभाग की तरफ से पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।

डा. रचना चौधरी ने बताया अष्टमी को कुल 12 बच्चों ने जन्म लिया जिनमे से 6 लड़के व 6 लड़कियां हैं तथा नवमी के दिन 2 लड़के व 2 लड़कियों का जन्म हुआ। इस उपलक्ष पर बच्चों के माता-पिता या परिवारजन को बच्चों के जन्म पर पौधे प्रदान किए गए।

प्रधानाचार्या डा. आरसी गुप्ता ने बताया डीएफओ मेरठ की यह पहल सराहनीय एवम अनुकरणीय है। उन्होंने स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग मेडिकल कालेज तथा वन विभाग को इस सराहनीय प्रयास के बधाई दी।

इस अवसर पर वन विभाग के इंस्पेक्टर मोहन सिंह, इंस्पेक्टर गुलशन कुमार, वन रक्षक कुमारी रीना चौधरी, नवजात शिशुओ के परिवारजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related