मेरठ मेडिकल कालेज में अल्ट्रासाउंड और नर्व स्टीमिलेटर की जानकारी दी

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में दो दिवसीय रीजनल एनेस्थीसिया सीएमई एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया था। उपरोक्त कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन मेडिकल कॉलेजो के संकाय सदस्य और प्रतिनिधियो ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यशाला के प्रथम दिन आधुनिक तकनीकों तथा अल्ट्रासाउंड एवं पेरिफेरल नर्व स्टीमिलेटर के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया था। कार्यशाला के प्रथम दिन सुभारती मेडिकल कॉलेज से डॉ भावना रस्तोगी , डॉ महिमा एवं डॉ वसुंधरा , राजकीय मेडिकल कॉलेज नोएडा से डॉ नाजिया एवं डॉ समीक्षा , एनसीआर मेडिकल कॉलेज मेरठ से डॉ अभिषेक ने व्याख्यान दिये ।

 

 

सम्मेलन में एनेस्थीसिया के पेपर प्रेजेंटेशन सत्र एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन सत्र आयोजित किए गए थे। सम्मेलन में द्वितीय दिन सर गंगा राम हॉस्पिटल से डॉ सवितार एवं डॉ कृति , राजकीय मेडिकल कॉलेज, नोएडा से डॉ रुचि , दिल्ली से डॉ इति एवं डॉ शिवप्रिया , एनसीआर मेडिकल कॉलेज, मेरठ से डॉ मनीष जैन , टीएमयू मेडिकल कॉलेज, मुरादाबाद से डॉ मुकेश एवं डॉ पायल ने रीजनल एनेस्थीसिया की विभिन्न तकनीकों के विषय में बताया।

अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने उत्पादों यथा अल्ट्रासाउंड मशीन एवं ढठर का विद्यार्थियों के ज्ञान हेतु प्रदर्शन किया। इन नवीतम मशीनों के उपयोग से मरीजों को जनहित में सुरक्षात्मक एवं सुविधाजनक रूप से एनेस्थीसिया दिया जा सकेगा।

उक्त कार्यशाला में चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज बालियान, डॉ अरविंद कुमार, डॉ राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने आयोजन समिति के सदस्यों डॉ विपिन धामा , डॉ योगेश मनिक , डॉ सुभाष , डॉ रवि, डॉ श्वेता, डॉ सुभाष एवं जूनियर रेजिडेंट्स को बधाई दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कान्हा के साथ महिलाओं ने खेली फूलों की होली 

होली से पहले महिलाओं ने कीर्तन कर कान्हा को...

एनसीसी कैडेटस ने छात्राओं को प्रेरित किया सफाई के लिये

आरजी कालेज की छात्राओं ने नेक गांव में चलाया...