- कुंडा गांव के पास क्रेन की चेन खुलने से हुआ हादसा, कंपनी पर लापरवाही का आरोप
मेरठ। दिल्ली रोड पर सोमवार दोपहर को क्रेन की चेन खुलने से लोहे का गाटर जमीन पर गिरने से जेसीएल इंफ्रा कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारियों ने कंपनी की लापरवाही बताते हुए हंगामा किया। पिछले माह भी कंपनी के ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी। परतापुर थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।