थाने-चौकियों और मंदिरों में रखा जाएगा गंगाजल, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी पुलिस थाने-चौकियों और मंदिरों में गंगाजल रखवाएगी। ये गंगाजल कुछ पुलिसकर्मियों और पुजारी को भेजकर हरिद्वार में हर की पौड़ी से मंगवाया जा रहा है।

कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ खंडित होने की घटनाओं के बवाल को रोकने और विवाद टालने के लिए पुलिस तैयारियों में लगी है। मेरठ पुलिस कांवड़ मार्गों के मंदिरों और थाने-चौकियों पर गंगाजल रखवाएगी। पूरे विधान के साथ दो दिन में गंगाजल हरिद्वार से उठवाया जाएगा और यहां मेरठ में पूजा अर्चना कराकर स्वच्छ स्थान पर रखवाया जाएगा। ऐसे में कोई घटना होने पर इनका इस्तेमाल कराया जाएगा और कांवड़ियों को दिया जाएगा।

कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियां हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने निर्धारित मंदिरों और गंतव्य के लिए निकलते हैं। कई बार रास्ते में कांवड़ किन्हीं कारण से खंडित हो जाती है। ऐसे में विवाद की स्थिति बन जाती है। इसी विवाद को रोकने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेरठ पुलिस ने व्यवस्था की है। पुलिस की दो टीम पुजारियों के साथ दो दिन में हरिद्वार भेजी जाएगी। पूरी व्यवस्था करके और विधि विधान के साथ पूजा करके गंगाजल को पात्रों में भरकर मेरठ लाया जाएगा।

गंगाजल की स्वच्छता का रखा जाएगा ध्यान मंदिरों में तो रोजाना पूजा आरती होती है और वहां स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है। ऐसे में वहां रखवाए गए गंगाजल की स्वच्छता को लेकर मंदिर के पुजारियों की ही जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, थाने चौकियों में गंगाजल को पुजारी एक स्वच्छ जगह देखकर रखवाएंगे। यहां पर रोजाना आरती और धूप कराई जाएगी, ताकि स्वच्छता बनी रहे।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों और पुजारी को भेजकर गंगाजल हरिद्वार में हर की पौड़ी से मंगवाया जा रहा है। इन्हें पूरी स्वच्छता बनाए रखते हुए कांवड़ मार्गों पर पुलिस थाने-चौकियों और मंदिरों में रखवाया जाएगा। ये किसी कांवड़िए की कांवड़ खंडित होने पर उन्हें दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related