– पकड़े गए आरोपितों के पास से नौ पासपोर्ट, सात ड्राइविंग लाइसेंस सहित नगदी बरामद
शारदा न्यूज संवाददाता
मेरठ। जिला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने विदेश भेजने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाते कार सवार चार आरोपितों को दबोचा है। इनमें दो आरोपित थाना किठौर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपितों के पास से फर्जी नौ पासपोर्ट, सात ड्राइविंग लाइसेंस, छह मोबाइल व 33,400 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने चारों आरोपितों सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बाबूगढ़ थाने में तैनात दारोगा जगपाल सिंह के अनुसार वह अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गांव सरावनी में गश्त पर थे। गांव के रहने वाले मोमीन के घर के पास कार सवार चार लोग खड़े दिखाई दिए। पुलिस टीम को देख उन्होंने भागने की कोशिश की तो उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से नौ “पासपोर्ट, सात ड्राइविंग लाइसेंस, छह मोबाइल व 33,400 रुपये की नगदी बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोहम्मद मुजाहिर पुत्र फुरकान निवासी गांव खंदरावली थाना किठौर, असद पुत्र महबूब निवासी अलीपुर थाना किठौर, मुजाहिद पुत्र अबरार अहमद निवासी गांव तोड़ी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद व मोहम्मद इबरार अंसारी उर्फ अबरार पुत्र मोहम्मद अब्बास अंसारी निवासी जाकिर कालोनी न्यू फ्रेंडस कालोनी, दक्षिण पूर्व दिल्ली बताया।
इसके अलावा पुलिस ने असद व जुबेर निवासी उत्तरी दिल्ली, इलियास व शहजाद निवासी गांव मुरादपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड़ और लियाकत अली पुत्र जमालुद्दीन अंसारी निवासी सामर्थ्य आन्गन, उबी फ्लैट 1013 लोखण्डवाला अंधरी मुंबई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।