एजेंसी, देवास: मध्य प्रदेश के देवास शहर में शनिवार सुबह एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। देवास शहर के नयापुरा इलाके में मदन सोलंकी के मकान में आग लगी। आग सुबह 4:30 बजे लगी, जिसके बाद देवास नगर निगम दमकल की तीन गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंचीं। लेकिन 4 लोगों को बचाया नहीं जा सका।
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दम घुटने से लोगों की मौत हुई। मृतको में दिनेश कारपेंटर (35 वर्ष), गायत्री काटपेंटर (30 वर्ष), इशिका (10 वर्ष) और चिराग (7 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस मकान में डेयरी भी थी। नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने बताया हमें नयापुरा में एक डेयरी में आग लगने की सूचना मिली थी और उसी परिसर में एक परिवार भी रहता था।