चांदी की ईंट से होगा अग्रसेन मंदिर का शिलान्यास

Share post:

Date:

  • आकर्षण का केंद्र होगी हनुमान जी और अग्रसेन जी की मूर्तियां।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार 6 मार्च को शताब्दी नगर स्थित सेक्टर 4-सी पॉकेट में श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा भवन मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद राधामोहन दास शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।

 

 

समिति के महामंत्री गिरीश बंसल ने बताया कि चाँदी की ईंट रख कर शिलान्यास कराया जायेगा। जबकि, प्रदेश से समाज के सभी लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हो, इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया कि, कार्यक्रम में अरूण अग्रवाल मुख्य यजमान द्वारा महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन कराया जायेगा।

वहीं, कार्यक्रम संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बताया कि, महाराजा अग्रसेन जी का एकमात्र मंदिर हिसार जिले में हैं। लेकिन अब मेरठ में विश्व का दूसरा महाराजा अग्रसेन भव्य मन्दिर का शिलान्यास होने जा रहा है। जिसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ के करीब आएगी। यह मंदिर 11560 वर्ग गज जमीन में बनाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि, इस भव्य मान्दिर में श्री लक्ष्मीनारायण, शिव परिवार एवं 108 फुट ऊँची हनुमान जी एवं श्री अग्रसेन महाराज की मूर्ति लगायी जायेगी। समाज के वृद्धों के लिए वृद्ध आश्रम भी बनाया जायेगा। चिकित्सालय, योग केन्द्र, प्राकृतिक केन्द्र आदि भी बनाये जायेंगी। कार्यक्रम में मेरठ सहित अन्य जनपदों से भी वैश्य समाज के लोग मौजूद रहेंगे।

पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, अश्वनी गुपता, आशीष बंसल, जयप्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related