शारदा न्यूज़, मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया, जिसमें छात्राओं ने गीता पाठ का सस्वर गान किया।
इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ तथा आरती की गई। एवं हवन का आयोजन भी किया गया।
इस शुभ अवसर पर मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सह-संस्थापिका श्रीमती कुसुम शास्त्री उपस्थित रहीं।
उन्होंने इस अविस्मरणीय मौके पर आकर सभी को आशीर्वाद दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना शर्मा ने श्रीमती कुसुम शास्त्री को एक पौधा भी भेंट किया, जिससे इस अद्वितीय दिन की चिरस्थाई स्मृति बनी रहे।