Om Prakash Chautala Death

नहीं रहें हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला

  • हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का निधन,

Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का गुरुग्राम में उनके आवास पर निधन हो गयाहरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया।

राकेश सिहाग, INLD मीडिया समन्वयक ने जानकारी दी हैं कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का गुरुग्राम में उनके आवास पर निधन हो गया।

उन्होंने गुरुग्राम स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। वो 89 साल के थे। चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। वो पहली बार दो दिसंबर 1989 को सीएम बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे। इसके बाद वो 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे।

इसके बाद वो फिर 22 मार्च 1991 को सीएम बने और 15 दिनों तक रहे। ओम प्रकाश चौटाला फिर 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2 मार्च 2000 तक रहे। फिर उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। यानि 2005 तक वो सीएम रहे।

ओम प्रकाश चौटाला के पिता चौधरी देवी लाल दो बार हरियाणा के सीएम रहे। वो पहली बार 21 जून 1977 को सीएम बने और करीब दो साल तक इस पद पर रहे। फिर वो 20 जून 1987 को सीएम बने और दो साल 165 दिन इस पद पर रहे। इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *