- लखनऊ से नईम एनकाउंटर मामले में सीन रीक्रिएशन करने पहुंची फॉरेंसिक टीम।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट के सुहैल गार्डन में परिवार के पांच लोगों की हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से हत्या का मुख्य आरोपी ढेर हो गया था। बुधवार को लखनऊ की फॉरेंसिक टीम एनकाउंटर स्तर पर पहुंची। जहां टीम ने एनकाउंटर के सीन को रीक्रिएशन किया और लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
सुहेल गार्डन में करीब 2 महीने पहले बाबा नईम ने अपने मुंह बोल बेटे सलमान के साथ मिलकर अपने सगे भाई उसकी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी थी। आरोपी सलमान के साथ मेरठ से फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश मुंबई और जयपुर में कर रही थी। करीब एक महीना पहले पुलिस को आरोपी नईम की लोकेशन लिसाड़ी गेट की मदीना कॉलोनी में मिला। जहां पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी करते हुए उसे सरेंडर करने के लिए ललकारा। लेकिन, आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले ना करते हुए पुलिस टीम पर गोलियां चला दी थी।
पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बाबा नईम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल भेज दिया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को लखनऊ से फॉरेंसिक टीम के अधिकारी सब इंस्पेक्टर डॉ राजेंद्र सिंह, डॉक्टर अरविंद कुमार वैज्ञानिक अधिकारी, डॉक्टर कौशल वैज्ञानिक अधिकारी, मंटू चौधरी वरिष्ठ वैज्ञानिक एनकाउंटर स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर एनकाउंटर के सीन को रीक्रिएशन किया और एनकाउंटर स्थल से कुछ नमूने भी लिए टीम ने एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए।
फॉरेंसिक टीम के अधिकारियों के एनकाउंटर स्थल पर पहुंचने के बाद थाना पुलिस कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही। करीब एक घंटे की कार्यवाही के बाद टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
यह खबर भी पढ़िए-
यह खबर भी पढ़िए-