शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आता हुआ आस्था का सैलाब दिखाई दिया। हरिद्वार से गंगा जल लेकर हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए एन एच 58 से होते हुए गुजरे।
बताया जा रहा है कि अब तक करीब एक करोड़ से अधिक कांवरियां गुजर चुके है। वहीं, शिव भक्तों की सेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर कांवड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं। इसमें चाय नाश्ता, भोजन, स्नान आदि से लेकर आराम करने की व्यवस्था की गई है। जबकि, चिकित्सक भी कांवड़ियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। रात्रि में निकली सुन्दर एंव विशाल कांवड़ को देखने के लिए कांवड मार्ग पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि, श्रावण मास में भगवान शिव की उपासना कर उन्हें मनाने का विशेष प्रावधान शास्त्रों में उल्लेखित किया गया है। इसी को देखते हुए करोड़ों शिव भक्त श्रावण मास में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करते हुए हरिद्वार व गंगोत्री से गंगाजल लेकर कांवड़ के साथ पैदल शिवालयों की ओर जाते हैं।
गंगोत्री व हरिद्वार से गंगाजल के साथ कांवड़ लाने वालों में यूपी के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के लोग भी शामिल होते हैं, जो हरिद्वार से कांवड़ उठाकर भगवान शिव की आराधरना करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ते जाते हैं।
वहीं, अगर व्यवस्था की बात करें तो पुलिस प्रशासनिक अधिकारी योग सरकार की प्राथमिकताओं में से एक कावड़ यात्रा को लेकर बेहद गंभीर है और लगातार निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दे रहे हैं। शिव भक्त कावड़ियों को किसी प्रकार की सुविधाओं का सामना न करना पड़े इसके लिए कावड़ मार्ग से भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है जबकि छोटे वाहन भी 29 जुलाई के बाद चलने बंद हो जाएंगे।