शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। मोदीपुरम स्थित हैरिटेज स्कूल में शनिवार को स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जेएस वर्मा पीवीएसएम, एवीएसएम’ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्या व अतिथियों का प्रधानाचार्या वन्दना सूद ने अपने शब्दों की शब्दांजलि से अभिनन्दन किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं नें सरस्वती वन्दना गाकर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में प्री-नर्सरी व नर्सरी के नन्हें-मुन्नों ने सपन-रे कार्यक्रम कर सब का मन मोह लिया। चट्टे-बट्टे व मदरहुड में एलकेजी के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा छह के छात्रों ने नृत्य के माध्यम से चंन्द्रयान-3 की सफलता को दर्शाया और अतिथिगणों को प्रभावित किया। फिनाले ‘अबकी बार सौ पार’ के माध्यम से ऐशियन गेम्स में भारत के शानदार प्रदर्शन को दर्शाया गया। साथ ही आने वाली पीढ़ी को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य सचिन यादव व सभी शिक्षक गणों का विशेष योगदान रहा। अन्त में चेयरमैन विवेक सूद तथा प्रधानाचार्या वन्दना सूद ने सभी को धन्यवाद देते आभार व्यक्त किया।