शादी-चुनावों में भी पटाखे होंगे बैन !

Share post:

Date:

  • सुप्रीम कोर्ट ने पूछ लिया सख्त सवाल।

एजेंसी, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश जारी करके पटाखा बैन पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश दिए कोर्ट ने कहा कि कमिश्नर तुरंत एक्शन लें और पटाखों की आॅनलाइन सेल भी बंद करें।

पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने जो किया वह महज दिखावा है, केवल कच्चा माल जब्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर दिल्ली पुलिस की खिंचाई की और इसे ‘आई वॉश’ बताया। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध सिर्फ दिवाली पर नहीं बल्कि पूरे साल होना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने पटाखों पर प्रतिबंध को गंभीरता से लागू नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पटाखों पर प्रतिबंध को अमल में लाने के लिए विशेष प्रकोष्ठ बनाने का निर्देश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह हितधारकों से परामर्श के बाद 25 नवंबर से पहले पटाखों पर स्थायी प्रतिबंध लगाने के बारे में निर्णय ले। शीर्ष अदालत ने कहा है कि कोई धर्म प्रदूषण बढ़ाने को प्रोत्साहन नहीं देता है। अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो स्वच्छ हवा नहीं रहती, जो अनुच्छेद 21 यानी जीवन के अधिकार का उल्लंघन है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर 25 नवंबर तक निजी तौर पर यह हलफनामा दें कि पटाखा प्रतिबंध को लेकर उन्होंने क्या कदम उठाए? अदालत का निर्देश तब आया जब वह दिवाली 2024 के दौरान दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में हवा की गुणवत्ता और अक्टूबर के अंत और अक्टूबर के पहले सप्ताह में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने/खेतों में आग लगने की घटनाओं पर सुनवाई कर रही थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सस्ता घर खरीदने का मौका, मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट

आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन...

मेरठ: नगर निगम संपत्ति अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही...

वीआईपी वार्ड तक सिमटा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान !

नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के...