Friday, July 4, 2025
HomeHealth newsमेडिकल कॉलेज में हुई फायर सेफ्टी ट्रेनिंग

मेडिकल कॉलेज में हुई फायर सेफ्टी ट्रेनिंग


शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिन-प्रतिदिन अग्नि संबंधी दुर्घटनाओ में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज मेरठ के परिसर में स्तिथ टीबी एव चेस्ट रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, टेली आईसीयू, न्यू लाइब्रेरी, फामेर्सी विभाग और सेंट्रल रिकॉर्ड सेंटर में फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग करायी गई।

फायर सेफ्टी ट्रेनिंग में अग्नि सुरक्षा विभाग के फायर सेफ्टी ऑफिसर  रामकृपाल सिंह ने सभी को आग लगने से बचाव के विभिन्न सावधानियां एव उपाओ के बारे में विस्तार से बताया।आग लगने के उपरांत आग से कैसे निपटा जाए जिससे की जान-माल की हानि होने से बचा जा सके के बारे में भी विस्तार से बताया ।

उक्त मॉक ड्रिल में मेडिकल कॉलेज मेरठ के अग्नि समन सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया की मरीज की देखभाल वाले स्थान मे आग लगने पर फअरए-ढअरर विधि से स्वयं एम मरीज को सुरक्षित रखते हुए आग पर कैसे काबू पाये के बारे में बताया।

मॉक ड्रिल के सफल आयोजन में चिकित्सालय के रकउ, नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार, सह-नोडल अधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार चौधरी तथा अग्नि सुरक्षा विभाग के अरविन्द राणा और सुशील कुमार का विशेष सहयोग रहा। मॉकड्रिल में डॉ आभा गुप्ता, डॉ विभु साहनी, डॉ एस के पालीवाल, डॉ संतोष मित्तल, डॉ प्रदीप यादव, डॉ योगेश माणिक, डॉ निशांत तायल, डॉ एस मालिक, डॉ राहुल सिंह, नर्सिंग स्टाफ, पैरा-मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राये एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

उक्त मॉक ड्रिल में लगभग 90 लोगो ने प्रतिभाग करके फायर सेफ्टी के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने अग्निशमन सुरक्षा के अधिकारियों को फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल के सफल आयोजन हेतु बधाई दी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments