– लाखों का सामान हुआ खाक, दमकल की टीम ने किया काबू
बिजनौर। बिजनौर के नगीना इलाके में एक आॅटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान कुछ ही देर में नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
नगीना क्षेत्र के अकबराबाद चौराहे पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहां पर स्थित तार वाला बाग के रहने वाले वसीम अहमद के आॅटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स के बड़े गोदाम में अचनाक आग लग गई। गोदाम स्वामी वसीम के मुताबिक आज उसके गोदाम में अचानक से आग लग गई अंदर से धुआं उठता देख उसने अंदर जाकर देखा तो गोदाम में रखे स्पेयर पार्ट्स में भीषण आग लगी हुई थी।
आग की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखो रुपए का सामान आग की चपेट में चुका था। आग लगने से आसपास के काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर गोदाम के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और स्थिति को कंट्रोल किया।
गोदाम स्वामी का कहना है आग से उसका करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उसका यह भी कहना है कि उसके गोदाम में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है फिर भी आग कैसे लगी। वही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों का कहना है कि उनकी टीम ने आग पर काबू पा लिया है । आग के कारणों की जानकारी की जा रही है।