साहिबाबाद। राजेंद्रनगर के दुर्गा औद्योगिक पार्क में शुक्रवार तड़के अगरबत्ती बनाने की फैक्टरी के तीसरे तल पर आग लग गई। सूचना पर अग्निशमनकर्मियों ने पांच गाड़ियों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि उद्यमी सुमन गर्ग की दुर्गा औद्योगिक पार्क क्षेत्र में श्याम अगरबत्ती के नाम से फैक्ट्री है। तड़के साढ़े चार बजे फैक्टरी में में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल अग्निशमनकर्मी साहिबाबाद फायर स्टेशन से दो गाड़ियां भेजी गईं। वहां फैक्टरी के तीसरे तल पर आग की लपटें तेजी से उठते देखकर तुरंत काबू करने का काम शुरू हुआ। उसकी लपटें और धुआं तेजी से निकलने पर दमकल कर्मियों को दिक्कत हुई लेकिन वैशाली और कोतवाली से भी गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। फिर टीम ने हौज पाइप बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।