थलापति विजय की फिल्म ‘The Greatest of All Time’ने मचाया तहलका

Share post:

Date:


चैन्नई। साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट आॅफ आॅल टाइम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्शन ड्रामा इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। गोट को प्रशंसकों और फिल्म क्रिटिक्स से बहुत ही शानदार और धमाकेदार रिव्यू मिल रहे हैं, (ट्विटर) पर फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म ने तहलका मचा दिया है। अगर आप भी अभिनेता विजय के फैन हैं तो इस हफ्ते गोट देखना बिल्कुल मिस न करें। यहां देखें फिल्म को ट्विटर पर कैसे रिव्यू मिल रहे है।

 

एक यूजर ने फिल्म को बॉक्स आॅफिस धमाका कहते हुए दावा किया है कि फिल्म पहले दिन 100-120 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा, आप लोगों को गोट देखने से पहले कोई फिल्म देखने की जरूरत नहीं है, बस आएं और मजे करें। इस फिल्म में सब कुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है। चलिए सिनेमाघरों में थलपथी की फिल्म रिलीज का जश्न मनाते हैं गोट आ गई है। आर्यन विश्नोई नाम के यूजर ने फिल्म के पहले और दूसरे हाफ की तारीफ की और इसे ब्लॉकबस्टर बताया।

यूजर ने लिखा, इसे जरूर देखें, इससे ज्यादा किसी फिल्म को देख मुझे इतनी खुशी नहीं हुई है। गोट की टीम को बधाई देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा गोट इस साल आपकी फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। द ग्रेटेस्ट आॅफ आॅल टाइम बॉक्स आॅफिस पर नया इतिहास रचेगी। फिल्म प्रोडक्शन टीम को धन्यवाद।थिएटर के अंदर की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने दिखाया कि कैसे प्रशंसक स्क्रीन के सामने खड़े होकर गाने पर डांस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...