Baby John Box Office Collection Day 3: लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक परफॉर्म कर रही है। फिल्म रिलीज के तीन दिन बाद भी 20 करोड़ नहीं कमा पाई है। बेबी जॉन की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब दिखाई दे रही हैं वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी-स्टारर ‘बेबी जॉन’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा था कि ये एक्शन पैक्ड मूवी ‘पुष्पा 2’ के राज को खत्म कर देगी। हालांकि, क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘बेबी जॉन’ की शुरुआत ही काफी निराशाजनक हुई। इसके बाद तो फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है। चलिए यहां जानते हैं ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
वरुण धवन ने फिल्म ‘बेबी जॉन’ में दमदार एक्शन सीन किए हैं। उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है हालांकि फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। वहीं, इस फिल्म को अल्लू अर्जुन की महा ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2 से भी मुकाबला करना पड़ रहा है, 23 दिन पुरानी पुष्पा 2 नई रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ से ज्यादा कमाई कर रही है। बता दें कि वरुण धवन की फिल्म ने पहले दिन तो डबल डिजिट में कमाई की थी लेकिन इसके बाद ये फिल्म हर गुजरते दिन के साथ और नीचे गिरती जा रही है। फिल्म की कमाई दूसरे दिन 50% से ज्यादा घटी और तीसरे दिन तो इसका कलेक्शन रूला देने वाला है।
इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने 11.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की, इसके बाद दूसरे दिन (गुरुवार) का कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपये रहा। वहीं, अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन (शुक्रवार) की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के तीसरे दिन 3.65 रुपये की कमाई की है।
- इसी के साथ अब बेबी जॉन की भारत में तीन दिनों की कुल कमाई 19.65 करोड़ रुपये हो गई है।
‘बेबी जॉन’ क्या वीकेंड पर कर पाएगी कमाल?
फिल्म ‘बेबी जॉन’ की कमाई में अब वीकेंड में इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि, मिले-जुले रिस्पॉन्स को देखते हुए फिल्म के कलेक्शन में ज्यादा उछाल आने की उम्मीद नहीं है। रुझानों के मुताबिक, फिल्म वीकेंड पर 25-30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। हालाँकि, बिजनेस अभी भी उतना अच्छा नहीं है और इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन किया है।