मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के एसडी कॉलेज आफ मैनेजमेंट में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग से दहशत फैल गई। इंटरनेट मीडिया पर छात्रों के दो गुटों के संघर्ष और फायरिंग का यह वीडियो प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वीडियो एसडी कालेज आफ मैनेजमेंट का ही है।
इंटरनेट मीडिया पर छात्रों के संघर्ष का वीडियो प्रसारित हुआ। 24 सेकेंड के वीडियो में छात्रों के दो गुटों में जमकर लात-घूसों और बेल्ट से मारपीट हो रही है। वीडियो में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है। गोली की आवाज सुनकर छात्रों के गुटों में संघर्ष देख रही छात्राएं डर के मारे भागती हुई भी नजर आ रही हैं।
प्रसारित वीडियो पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। सीओ नई मंडी रुपाली राय ने बताया कि वीडियो भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज आफ मैनेजमेंट का है और छात्रों के गुटों में शनिवार को मारपीट हुई थी। बताया गया है कि शनिवार को कॉलेज में आगाज 2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।