आईएमटी कॉलेज के छात्रों में मारपीट और फायरिंग, मुकदमा दर्ज, पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर स्थित आईएमटी कॉलेज में गुरुवार को छात्रों के दो गुटों में आपस में विवाद हो गया। जिसके चलते कॉलेज के बाहर गली में छात्रों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए और दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। छात्रों को आपस में भिड़ता देख वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही सभी स्टूडेंट्स वहां से भाग खड़े हुए। बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है, जब आईएमटी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हुआ हो, इससे पहले भी कई बार छात्रों में मारपीट और फायरिंग की घटनाएं हो चुकी है। जिसके चलते यहां के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

दरअसल, गंगा नगर स्थित आईआईएमटी कालेज है। जहां वर्चस्व को लेकर हमेशा ही छात्रों के दो गुटों में मारपीट होती रहती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी किसी बात को लेकर छात्रों ने आपस में लात, घूंसे चल गए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कालेज प्रबंधन से मामले की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज चैक किए। बताया जा रहा है कि, एलएलबी के छात्र गगन गुज्जर पर कुछ युवकों ने गोलियां चलाई हैं। इससे छात्र की जान बाल बाल बची है। छात्र पर लाठी डंडों से भी वार किया गया है। घायल छात्र को गंगानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,

इस मामले में एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि, गंगानगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि, गंगानगर में प्राइवेट कॉलेज के बाहर छात्रों में विवाद हुआ है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि, दिन दहाड़े मारपीट और फायरिंग करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...