मेरठ। गगोल रोड स्थित अछरौंडा गांव से घर से झंडा लेने के लिए गया पांचवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद छात्र नहीं मिला तो परिजनों ने रविवार को अनहोनी की आशंका जताकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
अछरौंडा निवासी जयराम ने बताया कि उनका बेटा शिवा(13 ) परतापुर के स्कूल में पढ़ता है। गत 26 जनवरी को वह गंगोल रोड पर झंडा लेने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों ने सभी रिश्तेदारियों में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला। परिजनों ने रविवार को थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। इंस्पेक्टर जयकरण सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।