– भावनापुर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद का मामला, हमलावर फायरिंग कर हुए फरार
शारदा रिपोर्टर,मेरठ– भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके चलते भगदड़ मच गई, घटना को अंजाम देकर आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव औरंगाबाद के रहने वाले योगेश शर्मा और सतीश में खेती की जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। शनिवार को योगेश अपने परिवार के लोगों के साथ अपनी जमीन पर पहुंचा। इसी दौरान सतीश शर्मा और उसके परिवार के लोग भी जमीन पर पहुंच गए, इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मारपीट होने लगी, तभी योगेश के बेटे निखिल और अखिल ने तमंचा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल पर गांव के लोग भी पहुंच गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया इसके बाद आरोपी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और सतीश शर्मा की तरफ से आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा कायम कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।
भावनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले दो पक्षों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है, शनिवार को इसी जमीन पर दोनों परिवार खेत पर पहुंचे थे, जहां दोनों में मारपीट हुई है। प्रभारी ने बताया एक वीडियो मिला है जिसमें एक पक्ष गोली चलाता देखा जा सकता है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।